2020 बिहार इलेक्शन वोटिंग होगा 3 चरण में तब तक के लिए एग्जिट पोल पर लगा दी गई है रोक, चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश
Updates of Bihar elections

बिहार 2020 इलेक्शन: बिहार विधानसभा से जुड़े एग्जिट पोल और इसके प्रसारण पर चुनाव आयोग ने 28 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से ले कर 7 नवंबर कि शाम 6:30 तक रोक लगा दी गई है. 3 अक्टूबर चुनाव आयोग द्वार हर एक क्षेत्र में प्रत्येक चरण में वोटिंग होगी ,48 घंटो तक किसी भी मीडिया वाले में किसी भी तरह की सूचना चुनाव से जुड़े हो उस पर भी रोक लगा दी गई है.