सेना के जवानों ने 2 किलोमीटर भारी बर्फबारी में चलकर एक गर्भवती महिला को बचाया।

भारतीय सेना(Indian Army)के जवानों ने कश्मीर के कुपवाड़ा में बर्फ में फंसी एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) की जान बचा ली और अस्पताल तक सही सलामत पहुंचाया। सेना के जवानों ने दो किलोमीटर तक घुटने तक जमी बर्फ में पैदल चल कर गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया। या घटना मंगलवार देर रात की है।
कुपवाड़ा के करालपुरा में सेना के पास मंजूर अहमद शेख नामक शख्स का फोन आया। उसने सेना से सहा कि उनकी पत्नी शबनम बेगम को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के कारण, ना तो सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा वाहन और ना ही नागरिक परिवहन उपलब्ध था। सड़क पर जमी बर्फ साफ करना भी संभव नहीं था। पर भारतीय आर्मी ने तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए जहां उनकी इलाज हुई।