एसडीओ पहुँचे पोटका थाना गेहूं की मामला जांच करने

जमशेदपुर : पोटका थाना अंतर्गत बालीजुड़ी में कुछ दिन पहले 407 ट्रक गाड़ी पलटने के दौरान 100 बोरा गेहूं पुलिस द्वारा जब्त किये जाने के मामले पर आज एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने पोटका थाना पहुंचकर मामले की जांच किया, वहीं मोके पर डीएसपी पीताम्बर सिंह खेरवार और बीडीओ आदि पदाधिकारी मौजूद थें ।
एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की जांच हमलोग कर रहें हैं, उसके बाद ही कुछ ही कहा जा सकता हैं ,की गेहूँ कहाँ से आया था और कहाँ जा रहा था।