हथियार के साथ दो पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां जिले के एनएच-33 पर पुलिस ने आज हथियार के साथ दो नक्सलियों सीताराम सुरी व लालसिंह महाली को गिरफ्तार कर लिया है. सरायकेला थाना में एसपी मो अर्शी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि दो पीएलएफआई नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए एनएच-33 पर जा रहे हैं.
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा वाहन जांच अभियान उरमाल गांव के पास चलाया गया. जहां चौका की तरफ से आ रहे एक ऑटो को रोका गया. इसमें दो व्यक्ति सवार थे. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक कारबाइन, एक देशी कट्टा, चार 9 एमएम की गोली बरामद की गयी है. ऑटो को भी जब्त कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर दीत नाग के साथ बुंडू, मुरहू क्षेत्र में घूमते थे.