दुमका व बेरमो मे कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मतदाता वोटिंग कर रहे

आज झारखंड में दो विधानसभा सीटों (दुमका व बेरमो) के लिए वोटिंग हो रही है.सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. चार बजे तक मतदान किया जा सकेगा. मतदाता कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए वोटिंग कर रहे हैं. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.मतदान केंद्रों पर 6-6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है. मास्क, ग्लब्स, एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.दुमका विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 50 हजार 994 मतदाता हैं.बेरमो विधानसभा क्षेत्र में कुल 312507 मतदाता हैं.
हैलो दोस्तों! Jharkhand Khabri के साथ जुड़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया. Jharkhand khabri एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां हम आपको मेनस्ट्रीम मीडिया से गायब हुए, असल मुद्दे बताते हैं. Jharkhand Khabri के ज़रिए हम आप तक बिल्कुल ताजा और कड़क ख़बर पहुंचाते हैं, बिल्कुल आपकी सुबह की चाय की तरह. खबरों के डेली डोज की जिम्मेदारी आप Jharkhand Khabri पर छोड़ दिजिए. आप बस जिंदगी के मजे लिजिए.